बॉर्डर पर होगी सब की जांच ड्यूटी करने वालो का होगा रिकार्ड बिना वजह घूमने वालो की गाड़ी सीज कर करे मुक़दमा दर्ज :एसएसपी
मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए है कि बॉडर से गुजारने वाले हर व्यक्ति को देना होगा अपना ब्योरा जाने की वजह भी पूछे पुलिसकर्मी रोज ड्यूटी जाने वालों को दी जायेगी छूट बाकी लोगो से होगी पूछताछ अगर कोई बिना वजह जाता मिला तो गाड़ी सीज कर करे मुक़दमा दर्ज जिसकी शुरुआत जनपद में हो गयी है चरथावल थाना क्षेत्र के दधेडू चौकी इंचार्ज राजकुमार ने आने जाने वालों से रोककर वजह पूछकर लिखा पूरा रिकॉड अब बिना काम घूमने वाले पर लगेगी लगाम